logo

शादी के 2 दिन पहले लड़की अगवा, ग्रामीणों ने एक आरोपी को पीटकर किया अधमरा; क्या है पूरा मामला

kidnapping2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के वैशाली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अपराधी एक लड़की को किडनैप कर भाग रहे थे, तभी एक आरोपी किसी तरह भीड़ की पकड़ में आ गया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने बदमाश की जमकर पिटाई कर दी। घटना जिले के चेहराकलां इलाके की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, 2 कार से करीब 6 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने पहले हवाई फायरिंग की, फिर एक लड़की को अगवा कर ले गए। अगवा लड़की की दो दिन बाद शादी होने वाली थी। लेकिन इसके पहले ही अपराधियों ने किडनैपिंग की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, लड़की को किडनैप कर ले जाते वक्त एक आरोपी पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि आरोपी को आक्रोशित ग्रामीणों पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। फिलहाल, PMCH में उसका इलाज चल रहा है। घायल आरोपी की पहचान महुआ थाना के फुलवरिया गांव निवासी 30 वर्षीय कुंदन के रूप में की गई है। पुलिस ने मौके पर से 3 खोखा भी बरामद किया है। 

Tags - Vaishali Girl Kidnapped 2 days Before Marriage 1 Accused Injured Bihar News Latest News Breaking News